लिंक एक्सप्रेस-वे की बची जमीन को जल्द क्रय किया जाये-ओएसडी

गोरखपुर - जिलाधिकारी सभागार में यूपीडा सीईओ ओएसडी ओपी पाठक जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए गोरखपुर आजमगढ़ संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर जिले के कुल 169 गांवों के किसानों से जमीन खरीदी जा रही इसमें से गोरखपुर जिले के कल 87 गांवों के किसानों की जमीन का क्रय हो रहा जिसमें लगभग 91 प्रतिशत किसानों का भूमि क्रय किया जा चुका है जिसे बहुत ही जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा अगर कुछ विवादित जमीन है तो उसे अधिग्रहण कर लिया जाएगा। उत्तरप्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यपीडा) अभी कुल 91न जमीनों को गोरखपुर में क्रय कर लिया। अब तक गोरखपुर में 10820 किसानों की 458 हेक्टेयर जमीन को क्रय हो चुका है।करीब 2500 करोड़ की लागत से बनने वाला 91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपर के जैतपर से होते हुए अंबेडकर नगर में पूर्वांचल एक्सप्रेस से मिलेगा। इसके लिए गोरखपुर, आजमगढ़, संतकबीरनगर और अंबेडकर नगर के 169 गांवों की करीब 1018.15 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। इसके अलावा ग्राम समाज की 80.36 हेक्टेयर जमीन का यूपीडा फिर से अधिग्रहण कर रही है। बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एसएलओ त्रिवेणी प्रसाद वर्मा एसडीएम खजनी विपिन कुमार नायब तहसीलदार सिकरीगंज सुमित कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। कानपुर। नमामि गंगे परियोजना में शुरू हआ भ्रष्टाचार ।। घाटों की सफाई में हो रहा फर्जीवा? विशाल प्रोटेक्शन फोर्स पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप। भाजपा विधायक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने लगाए आरोप। पाटी के एक नेता भी घपले में शामिल। विरोध पर विधायक पर लगवाए महिला से आरोप। प्रेसवार्ता कर विधायक ने लगाए आरोप। विधायक की शिकायत पर भी कम्पनी को किया भुगतान।। -- ---- --- ---- --