संघ बडे आन्दोलन के लिए बाध्य होगा

गोरखपुर -पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर एक सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि रेलवे के रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी को तोड़ने का काम किया जा रहा है ,जबकि कर्मचारियों को आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि बिना कर्मचारियों के आवास आवंटित किए ही आवास खाली कराने का नोटिस दिया जा रहा है जो बड़ा अत्याचार है। महामंत्री ने आगे कहा कि रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी के कर्मचारियों को एक ग्रेड हायर कैटेगरी के क्वार्टर आवंटित किए जाए अन्यथा संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आज की सभा में महामंत्री विनोद राय के साथ संयुक्त महामंत्री एके सिंह, रामकृपाल, कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सहायक मंत्री ओपी सिंह, दयाशंकर चौधरी ,ए बी पाण्डेय, विक्रम जी, अंशुमान पाठक, अरुण शुक्ला एएमकरानी देवेंद्र यादव इत्यादि मौजद थे।