हथीन के गांव रीडका निवासी ओमबीर यादव की बेटी द्वारा सीए की परीक्षा पास करने पर यादव सभा द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बृहस्पतिवार को सभा के द्वारा सीए बनी यादव समाज की बेटी अंकिता यादव का यादव सभा के पदाधिकारियों उनके घर पंचवटी कॉलोनी में जाकर उनका अभिनंदन किया।सभा के प्रधान अशोककुमार यादव, सचिव पृथ्वी सिंह यादव, सह सचिव अजय यादव, कोषाध्यक्ष देवेंद्र यादव व सांस्कृतिकसचिव राकेश यादव ने अंकिता को बुका देकर उनका स्वागत किया। सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि हमें अंकिता पर गर्व है कि उन्होंने पलवल जिले व यादव समाज का नाम ऊंचा किया है। सचिव पार्टी पृथ्वी सिंह यादव ने कहा कि आगामी 8 मार्च को सभा के पारिवारिक होली मिलन समारोह में अंकिता को सम्मानित भी किया जाएगा। बता दें कि पंचवटी कॉलोनी निवासी अंकिता यादव के पिता ओमबीर यादवसेना केपद सेसेवानिवत ।ओमबीर यादव हथीन केगांव रोंडका के रहने वाले हैं।अंकितानेसीएकी परीक्षा में 53 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अंकिता को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगी।
यादव सभा ने किया सीए बनी हथीन की बेटी अंकिता का अभिनंदन